कांग्रेस सरकार ने देशभर के किसानों से कर्जमाफी का वादा किया जो 6 लाख करोड़ था
और कर्ज माफी हुई सिर्फ 60 हज़ार करोड़ की।
लेकिन CAG रिपोर्ट में पता चला कि इनमें 35 लाख लोगों ऐसे थे जो न किसान थे, जिनपे न कर्ज था और न ही वे कर्जमाफी के हकदार थे: पीएम @narendramodi #PMInGhazipur pic.twitter.com/k14sUieGJc
— BJP (@BJP4India) December 29, 2018
मध्य प्रदेश-राजस्थान में कांग्रेस की सरकार आते ही खाद और यूरिया के लिए कतारें लगने लगी और कालाबाजारी करने वाले मैदान में आ गए। कर्नाटक में भी इन्होनें पिछले दरवाजे से सरकार बनाई, वहां भी लाखों किसानों से कर्ज माफ़ी का वादा करके मात्र 800 किसानों का ऋण माफ किया: पीएम #PMInGhazipur pic.twitter.com/m7ngnzOcbb
— BJP (@BJP4India) December 29, 2018
वोट बटोरने के लिए लुभावने उपायों का हश्र क्या होता है वो मध्य प्रदेश और राजस्थान में दिख रहा है। सरकार बदलते ही वहाँ खाद और यूरिया के लिए लाठियां चलने लगी: पीएम #PMInGhazipur pic.twitter.com/JkY6HmCydO
— BJP (@BJP4India) December 29, 2018
आपका ये चौकीदार, बहुत ईमानदारी से दिन-रात एक कर रहा है। आप अपना विश्वास और आशीर्वाद इसी तरह बनाए रखिए।
क्योंकि चौकीदार की वजह से कुछ चोरों की रातों की नींद उड़ी हुई है।
मुझ पर आपका विश्वास और आशीर्वाद ही एक दिन इन चोरों को सही जगह तक लेकर जाएगा: पीएम #PMInGhazipur
— BJP (@BJP4India) December 29, 2018
