पाकिस्तान के बालाकोट में भारतीय वायुसेना की कार्रवाई के बाद मारे गए आतंकियों की संख्या पर अलग-अलग रिपोर्ट आ रही थी और नए-नए दावे किये जा रहे थे .
इसी बीच बीएस धनोवा ने भारत की कार्रवाई पर बड़ा बयान दिया है
हम टारगेट उड़ाते हैं आतंकी नहीं गिनते हैं. आतंकियों की संख्या सरकार बताएगी
पाकिस्तान में ऑपरेशन खत्म नहीं हुआ है .हम राजनीति पर कोई टिप्पणी नहीं कर सकते. अभिनंदन की वापसी से खुश हैं.
वायुसेना प्रमुख ने कहा कि जब शत्रु हमला करता है तो जवाब देने के लिए हर मौजूद विमान का इस्तेमाल किया जाता है.
मारे गए आतंकियों की संख्या पर विपक्षी पार्टियां सवाल उठा रही हैं. वहीं बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा है कि भारत के एयर स्ट्राइक में 250 से अधिक आतंकी मारे गए. सत्ता पक्ष और विपक्ष एक दूसरे पर राजनीति करने का आरोप लगा रहा है.
Also Read
